VIDEO: ज्वेलरी शो रूम में 2 मिनट तक चला नकाबपोशों का तांडव, रूह कंपा देगा LIVE मर्डर का वीडियो - बिहार में क्राइम
🎬 Watch Now: Feature Video
बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर (Bihar Crime News) शहर में 22 जून की रात नकाबपोश अपराधियों ने नीलम ज्वेलरी के मालिक सुनील कुमार को लूट के दौरान गोली मार (Jewelery shop owner murdered during robbery in Vaishali) दी. दहला देने वाला वीडियो रात 8:00 बजे हाजीपुर के बीचों-बीच सुभाष चौक और मडई चौक के एक ज्वेलरी शो रूम का है. जहां ज्वेलरी शॉप में 5-6 की संख्या में घुसे अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. घुसते ही बदमाशों ने पिस्टल निकाल ली. दुकान मालिक को पीटने लगे और सेफ की चाभी मांगने लगे. नहीं देने पर उसके साथ मारपीट की. जब ज्वेलर्स ने विरोध किया तो उसे गोली से उड़ा दिया. पूरी वारदात शो रूम में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST