जम्मू: गुरु गोविंद सिंह के 357वें प्रकाश पर्व की तैयारियां जारी
🎬 Watch Now: Feature Video
जम्मू 17 जनवरी को गुरु गोबिंद सिंह की जयंती मनाने के लिए तैयार है. गुरुवार को को शहर में धार्मिक जुलूस निकाला गया. इस जुलूस में सिख समुदाय से जुड़े लोग अपने मार्शल आर्ट कौशल का प्रदर्शन करते दिखे. सिख समुदाय के इतिहास और परंपराओं में मार्शल आर्ट का खास महत्व है. इसके सबसे प्रसिद्ध रूपों में से एक गतका है. ये एक ऐसी मार्शल आर्ट है जिसकी शुरूआत पंजाब से ही हुई थी. डायनमिक मूवमेंट, सटीक प्रहार, तलवार, लाठी और खंजर जैसे अलग-अलग पारंपरिक हथियारों का उपयोग करना गतका की विशेषता है. इस कला का इस्तेमाल न केवल आत्मरक्षा के लिए किया जाता है बल्कि ये सिख समुदाय के साहस और वीरता का भी प्रतीक है.