कश्मीर के विभिन्न स्थानों पर हुई मौसम की पहली बर्फबारी - कश्मीर में हिमपात
🎬 Watch Now: Feature Video
कश्मीर के मौसम विज्ञानियों ने जहां 18 अक्टूबर तक मौसम शुष्क रहने की भविष्यवाणी की है. वहीं, मुगल रोड, किश्तवाड़ के पीर की गली और वारवान सहित कई इलाकों में मंगलवार को मौसम की पहली बर्फबारी हुई. अधिकारियों ने बताया कि मुगल रोड, पीर की गली और वारवान समेत कुछ इलाकों में हल्की बर्फबारी हुई. मौसम विभाग के उप निदेशक मुख्तार अहमद ने ईटीवी भारत को बताया कि आज कुछ ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी होगी, लेकिन मौसम की स्थिति में जल्द ही सुधार होगा. उन्होंने कहा कि 18 अक्टूबर की शाम तक हिमपात या बारिश की कोई संभावना नहीं है, क्योंकि पूर्वानुमान के अनुसार मौसम ज्यादातर शुष्क रहेगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST