Watch Israel politics : इजरायली लेबर पार्टी की नेता ने कहा- पीएम नेतन्याहू में जनता का विश्वास खत्म हो गया - Merav Michaeli
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Oct 26, 2023, 1:00 PM IST
इजरायल की लेबर पार्टी की नेता और इजरायली संसद केसेट की सदस्य, मेरव माइकल ने गुरुवार को कहा कि जनता अब प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर भरोसा नहीं करती है. नेतन्याहू ओवरटाइम काम कर रहे हैं ताकि वह हमास के हमलों को लेकर अपनी जिम्मेदारी से बच सकें. नेतन्याहू पर हमला करते हुए मेरव माइकल ने कहा कि हमारे देश के अभिभावकों को अपने बच्चों को लड़ाई पर के लिए भेजने के लिए नेतन्याहू पर भरोसा क्यों करना चाहिए? उन्होंने कहा कि यह युद्ध शुरू ही हुआ है नेतन्याहू के कारण, उनकी जिद के कारण.
उन्होंने इजरायल के प्रधानमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि बेंजामिन नेतन्याहू ने सिर्फ खुद की विफलता को छिपाने के लिए देश को एक युद्ध में ठेल दिया. उन्होंने कहा कि जब गाजा में अलग-अलग समुदायों के बच्चों को निशाना बनाया गया तो पीएम अखबारों की हेडलाइन मैंनेजमेंट में लगे हुए थे. उन्होंने कहा कि जब हमारे सैनिक गाजा में प्रवेश करने वाले होते हैं तो पीएम सोच रहे होते हैं कि कैसे व्यक्तिगत जिम्मेदारी के सवाल से बचा जा सकता है.
मेरव माइकल ने कहा कि वास्तव में बेंजामिन नेतन्याहू राजनीतिक रूप से असक्षम हैं और इसी वजह से वह हमारे सैनिकों और बच्चों को युद्ध में झोंक रहे हैं. उनके लिए सब कुछ सिर्फ एक फोटो ऑप है. इस बयान से पहले बुधवार शाम को राष्ट्र के लिए एक संबोधन में, नेतन्याहू ने कहा कि हम एक जमीनी घुसपैठ की तैयारी कर रहे हैं. मैं यह निर्दिष्ट नहीं करूंगा कि कब, कैसे, कितने.