Watch Operation Ajay News : इजराइल से 197 भारतीय नागरिकों का तीसरा जत्था नई दिल्ली पहुंचा
🎬 Watch Now: Feature Video
इजराइल-हमास संघर्ष के बीच इजराइल से 197 भारतीय नागरिकों का तीसरा जत्था शनिवार-रविवार की रात नई दिल्ली पहुंचा. ये स्पेशल फ्लाट्स 12 अक्टूबर को शुरू किए गए 'ऑपरेशन अजय' का हिस्सा हैं जिसके तहत इजराइल में फंसे भारतीय नागरिकों को युद्ध क्षेत्र से निकालकर भारत अपने वतन लाया जा रहा है. एम्बेसी इजराइल में सभी भारत आने के इच्छुक भारतीयों के पंजीकृत डेटाबेस को रख रही है. जिसके बेस पर पहले आओ पहले पाओ के तहत फ्लाइट्स में लोगों को लाया जा रहा है. इस पूरी यात्रा का खर्च भारत सरकार उठा रही है. अब तक कुल 644 भारतीय नागरिकों को इजराइल से बाहर निकाला जा चुका है. इजराइल में लगभग 18,000 भारतीय नागरिक रहते और काम करते हैं जिनमें नौकरी वाले लोग, छात्र, कई आईटी प्रोफेशनल्स और हीरा व्यापारी शामिल हैं.