Watch Fourth Flight Reaches Delhi : इजराइल से भारतीय नागरिकों से भरी चौथी उड़ान दिल्ली पहुंची, लोगों ने कहा- 'यह बहुत डरावना था' - भारतीय निकासी

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 15, 2023, 11:11 AM IST

रविवार को 274 भारतीय नागरिकों को लेकर नई दिल्ली पहुंची विशेष उड़ान के दौरान एक भारतीय यात्री सौरोस्त्री सरकार ने कहा कि भारत सरकार ने शानदार काम किया है और हम अपनी मातृभूमि लौटकर राहत महसूस कर रहे हैं. 'ऑपरेशन अजय' की शुरुआत के बाद से इजराइल-हमास संघर्ष के बीच भारत पहुंचने वाली यह चौथी उड़ान है. विशेष उड़ानें उन भारतीय नागरिकों की वापसी की सुविधा के लिए 12 अक्टूबर को शुरू किए गए ऑपरेशन का हिस्सा हैं जो 7 अक्टूबर को गाजा से हमास आतंकवादियों द्वारा इजरायली शहरों पर हमले के बाद घर लौटना चाहते हैं. इजराइल से लौट रही एक अन्य यात्री चेतना ने कहा कि पहले दो दिनों तक यह बहुत डरावना था. हम सायरन की आवाज से बहुत डर गए थे लेकिन अब काफी हद तक स्थिति सामान्य है. लोग ऐसी स्थितियों को संभालने के लिए पर्याप्त अनुभवी हैं. यह हमारे लिए एक नया अनुभव था इसलिए पहले दो दिन थोड़े भयावह थे. लेकिन हमारे विश्वविद्यालय और स्थानीय लोगों ने बहुत सहयोग किया. इस हमले में इजराइल में 1,300 से अधिक लोग मारे गए हैं जबकि गाजा में इजराइली जवाबी हवाई हमलों में कम से कम 1,900 लोग मारे गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.