IPL dance video in kanker: शादी के मड़वा में IPL का खुमार, डांस करते नजर आए लोग - kanker wedding ceremony
🎬 Watch Now: Feature Video
बस्तर संभाग में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है. स्थानीय लोग शादी में पहले दिन मड़वा नृत्य करते हैं. ऐसा ही एक मड़वा नृत्य का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से खूब वायरल हो रहा है. खास बात यह है कि वीडियो में लोग क्रिकेट खेलते डांस कर रहे हैं. अभी IPL का सीजन भी चल रहा है इसलिए लोगों को यह डांस खूब लुभा रहा है. (Viral video of Madwa dance in Kanker)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST