कांग्रेस की जन अधिकार यात्रा में महंगाई डायन भी पहुंची, देखें वीडियो - जबलपुर में कांग्रेस की जन अधिकार यात्रा
🎬 Watch Now: Feature Video
सोमवार को जबलपुर में कांग्रेस की जन अधिकार यात्रा निकाली गई. इस यात्रा में कांग्रेस के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे. कांग्रेस की इस रैली में एक ऐसा शख्स था, जिसपर हर किसी की नजर पड़ी. दरअसल एक युवक को महंगाई डायन बनाया गया था, जिसने अपने ऊपर बीजेपी का स्कार्फ डाल रखा था और बीजेपी को मुंह चिड़ा रहा था. कांग्रेस की जन अधिकार रैली में बीजेपी सरकार में बढ़ती महंगाई को लेकर भी विरोध दर्ज किया गया. इस दौरान एक शख्स काले लिबास और वेशभूषा में नजर आया, जो महंगाई डायन बना हुआ था. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए युवक ने कहा कि महंगाई बीजेपी का ही रूप है, मैं किसी को नहीं छोडूंगी, पहले लोग कोरोना से मरे थे अब महंगाई से मरेंगे, अभी शमशान घाट की यात्रा बाकी है. सिर पर सोने के जेवर, बाली, नाक में नथ और गले में बीजेपी का दुपट्टा ओढ़कर युवक मंहगाई डायन बना था. सरकार पर निशाना साधते हुए उसने कहा कि आम जनता परेशान होगी और महंगाई बढ़ेगी, ये जनता से लूटा हुआ पैसा है, जिससे मैंने सोने के जेवर खरीदे हैं. कांग्रेस की जन अधिकार यात्रा में काली वेशभूषा में महंगाई की झांकी लोगों को अपनी और खींच रही थी. गले में बीजेपी का दुपट्टा और चेहरे में अजीब हंसी देखकर लोग महंगाई डायन की ओर आकर्षित हो रहे थे. कई लोग तो ऐसे थे कि विधायक का कार्यक्रम छोड़ महंगाई डायन के साथ सेल्फी खिंचवाने चले गए.