Indore Viral Dog Video: गुस्साए युवक ने डॉगी को जमीन पर उठा-उठाकर पटका, फिर मारी लात, अब Video Viral - डॉगी को पटकने और पीटने का सीसीटीवी फुटेज
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 16, 2023, 7:10 AM IST
इंदौर। शहर के विभिन्न थाना क्षेत्र में लगातार पशु क्रूरता के मामले सामने आ रहे हैं, इसी कड़ी में इंदौर के हीरानगर थाना क्षेत्र में एक युवक के द्वारा डॉगी को पटकने और पीटने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल हीरानगर थाना क्षेत्र के गौरी नगर के इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक गुस्से में डॉगी के पैर पड़कर उसे 2 से 3 बार जमीन पर पटकता है, इतना ही नहीं युवक कुछ सेंकेंड्स रुकता है, फिर दोबारा डॉगी को लात मारता है. हालांकि इस मामले में अभी किसी भी तरह की कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है, लेकिन आगामी दिनों में पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संभावित युवक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर सकती है.