किसान आंदोलन : मदद के लिए आगे आ रहे भारतीय मूल के लोग - सिंघु बॉर्डर
🎬 Watch Now: Feature Video
कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन जारी है. इस प्रदर्शन को एक महीने से अधिक का समय हो चुका है. इसके बाद भी किसान आंदोलन के खत्म होने के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं. किसानों की मदद के लिए विदेश में रहने वाले भारतीय मूल के लोग आगे आ रहे हैं. यूनाइटेड किंगडम से रणधीर सिंह किसानों की मदद करने के लिए भारत आए हैं. वह सिंघु बॉर्डर पर किसानों को दवाइयां और चाय नाश्ते का इंतजाम कर रहे हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने बताया कि उनके दादा परदादा किसान रहे हैं और अब वह स्वयं यूके में रहते हैं. किसान पृष्ठभूमि से होने के कारण वह यहां आए हैं और नए साल से पहले यूके वापस चले जाएंगे, लेकिन उनकी टीम यहां पर धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों की मदद करती रहेगी, जब तक आंदोलन खत्म नहीं हो जाता है. 27 नवंबर से लाखों की संख्या में किसान दिल्ली हरियाणा के बॉर्डर पर कृषि कानूनों के विरोध में बैठे हैं और केंद्र सरकार से छह बैठकें होने के बावजूद कोई ठोस नतीजा नहीं निकला है.