VIDEO में 'खुकुरी नृत्य' करते दिखे भारतीय सेना के जवान - indian army dance kupwara
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में तंगधार सेक्टर से भारतीय सेना के जवानों का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में जवान बर्फ की चादर से ढकी एक जगह पर 'खुकुरी नृत्य' करते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में भारतीय पोस्ट पर तिरंगा भी लहराता हुआ दिख रहा है. इस तिरंगे के नीचे जवान पारंपरिक खुकुरी नृत्य परफॉर्म कर रहे हैं. इससे पहले जवानों का एक और वीडियो सामने आया था जिसमें वे बर्फ से ढंकी पहाड़ियों पर भी गश्ती करते नजर आए.
Last Updated : Jan 8, 2022, 10:56 PM IST