क्वाड समिट के बाद ऑस्टिन-राजनाथ की वार्ता अहम, उभरती ताकत है भारत : विशेषज्ञ - अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड जेम्स ऑस्टिन
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-11090323-464-11090323-1616253456032.jpg)
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड जेम्स ऑस्टिन के बीच शनिवार को हुई द्विपक्षीय बैठक रक्षा सहयोग, सूचना सेवाओं के आदान-प्रदान, सैन्य साझाकरण, रक्षा के उभरते हुए क्षेत्रों में सहयोग के विस्तार एवं आपसी लॉजिस्टिक सपोर्ट पर केंद्रित रही. सिंह ने बैठक के बाद कहा कि रक्षामंत्री ऑस्टिन और उनके प्रतिनिधिमंडल के साथ हमारी व्यापक और फलदायी चर्चा हुई. दोनों देशों के संबंध और वैश्विक परिदृश्य को लेकर ईटीवी भारत ने विदेश मामलों के जानकार हर्ष वी पंत से बात की. उन्होंने कहा कि क्वाड देशों के बैठक में जो चर्चाएं हुई हैं, उनका कार्यान्वयन किया जा सकता है. ऐसे में ऑस्टिन का भारत दौरा अहम है. उन्होंने कहा कि वैश्विक ताकत के संदर्भ में भारत एक अहम क्षेत्रीय घटक के रूप में उभर रहा है. पंत ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन के निदेशक हैं.