कोयंबटूर: डीएसपी की बेटी की शादी में पुराण भी, कुरान भी - Tamilnadu Coimbatore
🎬 Watch Now: Feature Video
तमिलनाडु के कोयंबटूर में हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की मिसाल एक शादी समारोह में देखने को मिली. डीएसपी वेत्रीचेलवन की बेटी की शादी में पुराण और कुरान, दोनों का पाठ किया गया. तमिलनाडु के सुलुर में बुधवार को हुई शादी में पंडितों ने शिव पुराण का पाठ किया, जबकि मौलवियों ने कुरान का पाठ किया. डीएसपी की बेटी निशांतनी पीएचडी की छात्रा हैं. उनकी शादी में पेरुर अधीनम संथालिंगम अदिगलार के पुजारी और पोथानुर मस्जिद जमाथ के इमाम मौजूद थे. दोनों ने अपने-अपने धर्मग्रंथों का पाठ किया. डीएसपी वेत्रीचेलवन धार्मिक तनाव दूर करने और आपसी सद्भाव पैदा करने के लिए जाने जाते हैं. स्टेट इंफॉर्मेशन कमीशन की कामयाब अगुवाई करने पर उन्हें राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. ये कमीशन राज्य में धार्मिक मामलों की निगरानी करता है. डीएसपी की बेटी की शादी में सभी धर्मों के मेहमानों को बुलाया गया था. इसी दौरान पुजारी ने शिव पुराण और मौलवी ने कुरान का पाठ किया.