कोरियाई नागरिक को भारतीय तटरक्षक दल ने किया एयरलिफ्ट, पहुंचाया अस्पताल - चालक दल के बीमार सदस्य
🎬 Watch Now: Feature Video
इंडियन कोस्ट गार्ड ने मेडिकल इमेरजेंसी का सामना कर रहे मर्चेंट शिप एमटी ईएलआईएम के कैप्टन को गोवा तट से एयरलिफ्ट किया. कैप्टन को गोवा के एसएमआरसी अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि तेज हवाओं के बीच हेलीकॉप्टर शिप के पास पहुंचा और फिर एक रस्सी फेंकी गई जिससे कैप्टन को बांध दिया गया. धीरे-धीरे रस्सी को ऊपर खींचकर उन्हें हेलीकॉप्टर से एंबुलेंस से अस्पताल के लिए ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. आईईसीजी ने बताया कि समुद्री बचाव समन्वय केंद्र (मुंबई) को तड़के चार बजकर 30 मिनट पर एक संदेश मिला था कि एम टी एलिम जहाज के चालक दल के सदस्य यी मोंग बोक (50) गंभीर सुस्ती, बाएं हाथ में पक्षाघात, निम्न रक्तचाप, चेहरे के रंग बदलने जैसी दिक्कतों से पीड़ित हैं. संदेश के मुताबिक, वह पिछले दो दिनों से सो नहीं पा रहे थे और उन्हें तत्काल चिकित्सकीय मदद की जरूरत थी. उन्होंने बताया, सुबह पांच बजकर 30 मिनट पर आईसीजी जहाज सी-158 मरीज को मदद पहुंचाने के लिए गोवा से रवाना हुआ और 10 बजकर 10 मिनट पर जहाज के करीब पहुंचा. उन्होंने बताया कि आईजीसी दल ने इसके बाद मरीज़ की स्थिति की पड़ताल की और फिर जहाज को गोवा की तरफ मोड़ दिया. इसके बाद मरीज के स्वास्थ्य में जल्द से जल्द सुधार के लिए कोस्ट गार्ड के चेतक हेलीकॉप्टर को भेजा गया और दोपहर 12 बजे वह मरीज को लेकर रवाना हो गया.