तीन दिन तक गहरे कुएं में गिरे रहे बिल्ली के बच्चे, DRF ने निकाला सुरक्षित बाहर - हैदराबाद जीएचएमसी
🎬 Watch Now: Feature Video
तेलंगाना के सफिलगुड़ा में बिल्ली के बच्चे 40 फीट गहरे कुएं में गिर गये, जिन्हें गुरुवार को GHMC के डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (DRF) ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया है. सफिलगुड़ा के सीतारामनगर निवासियों ने बताया कि तीन दिन पहले बिल्ली के ये बच्चे कुएं में गिर गये थे. स्थानीय लोगों ने इन्हें बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे. स्थानीय निवासियों ने बताया कि उन्होंने इस बारे में जानवरों की सहायता के लिये बनाए गए कई समूहों को फोन किया, लेकिन कोई भी इन्हें बचाने के लिये नहीं आया.......