कर्नाटक के मांड्या में पकड़ा गया विशाल अजगर - विशाल अजगर
🎬 Watch Now: Feature Video
कर्नाटक के मांड्या जिले के मद्दुर तालुक की शिमशा नदी के पास चमनहल्ली गांव में लोगों ने बुधवार को एक भेड़ के बच्चे को निगलने की कोशिश कर रहे एक विशाल अजगर को पकड़ लिया गया. सरीसृप विशेषज्ञ चमनहल्ली रवि की मदद से इसे सुरक्षित पकड़ लिया. अजगर को चमनहल्ली गांव में बुधवार शाम को एक किसान ने देखा था. इसी दौरान करीब 14 फीट लंबे और 45 किलो वजनी एक विशाल अजगर ने भेड़ के बच्चों पर हमला कर दिया और निगलने की कोशिश की. सांप को देखने वाले तगदाय्या, भेड़ की जान बचाने के लिए जोर-जोर से चिल्लाने लगे. चीख-पुकार से घबराया अजगर पास की झाड़ी में फंस गया. बाद में, स्थानीय लोगों ने सरीसृप विशेषज्ञ चमनहल्ली रवि को सूचित किया और उन्हें मौके पर बुलाया. मौके पर पहुंचे रवि ने करीब 30 मिनट में अजगर को पकड़ लिया. इस मौके पर स्थानीय लोग अजगर के साथ सेल्फी लेते दिखे. बाद में अजगर को शिमशा नदी के किनारे सुरक्षित छोड़ दिया गया.