इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स से सेना ने घुसपैठ को किया विफल, देखें वीडियो - Army foils infiltration attempt
🎬 Watch Now: Feature Video
जम्मू कश्मीर में सेना ने जम्मू जिले के अग्रिम इलाके में नियंत्रण रेखा के निकट आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ करने के प्रयास को नाकाम कर दिया. जम्मू क्षेत्र में नियंत्रण रेखा पर पिछले 72 घंटों में आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ की यह तीसरी असफल कोशिश थी. पाकिस्तानी आतंकवादी 25 अगस्त को उरी सेक्टर से भारत में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे. इलेक्ट्रॉनिक निगरानी गैजेट्स द्वारा विशिष्ट खुफिया जानकारी मिलने के बाद इलेक्ट्रॉनिक निगरानी गैजेट्स द्वारा आतंकवादियों का पता लगाया गया था. जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों ने इन आतंकियों को उरी के कमलकोट सेक्टर के नानक पोस्ट इलाके में ढेर कर दिया. कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट में कहा कि सेना और बारामूला पुलिस ने उरी के कमलकोट सेक्टर में मदियान नानक चौकी के पास तीन घुसपैठियों को मार गिराया. आगे और विवरण साझा किए जाएंगे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST