खूबसूरत वादियां और हसीन नजारें, हेमकुंड साहिब में जहां देखो वहां बर्फ - हेमकुंड साहिब में जहां देखो वहां बर्फ
🎬 Watch Now: Feature Video
चमोली (उत्तराखंड) : मौसम बदलने के साथ ही बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब और फूलों की घाटी सहित आसपास की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हो रही है. जिससे यहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है. हेमकुंड साहिब में इस सीजन में दो बार पहले बर्फ पड़ चुकी है. हेमकुंड में अभी भी बर्फबारी जारी हैं. वहीं, दूसरी ओर इस कड़ाके की ठंड में भी श्रद्धालुओं के बीच गजब का उत्साह देखने को मिल रहा हैं. श्रद्धालु कड़ाके की ठंड में भी पवित्र सरोवर में डुबकी लगा रहे हैं. बता दें कि आज सुबह से ही बर्फबारी शुरू हो गई. जिसकी वजह से हेमकुंड साहिब में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. हेमकुंड साहिब के कपाट बंद होने में अब सिर्फ तीन दिन शेष हैं. 10 अक्टूबर को हेमकुंड साहिब के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे. इस बीच बड़ी संख्या में श्रद्धालु हेमकुंड साहिब पहुंच रहे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST