देवभूमि उत्तराखंड ने ओढ़ी बर्फ की चादर, देखें वीडियो - snowfall in chardham
🎬 Watch Now: Feature Video
देवभूमि उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है. राज्य में अब बर्फबारी ने रफ्तार पकड़ ली है. चारों धामों ने मानो बर्फ की चादर ओढ़ रखी है. भारी बर्फबारी से आम जनजीवन भी प्रभावित हो गया है. साथ ही बर्फ से चोटियां ढक चुकी हैं. कुदरत का यह खूबसूरत नजारा मन मोह रहा है. उत्तरकाशी में मंगलवार को गंगोत्री धाम और ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई. देर रात हर्षिल घाटी के मुखबा, धराली, हर्षिल, बगोरी के पहाड़ बर्फ से ढक गए. बुधवार दोपहर तक हर्षिल घाटी में करीब आधा फीट तक बर्फ जम चुकी है. वहीं उत्तरकाशी जिले के निचले इलाकों में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. गंगोत्री धाम में मंगलवार शाम को सीजन की दूसरी बर्फबारी हुई. वहीं बदरीनाथ धाम और यमुनोत्री धाम में भी रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है, जिससे वहां की पहाड़ियां भी बर्फ से ढक गई हैं. आप भी देखें ये खूबसूरत नजारा...
Last Updated : Nov 27, 2019, 7:59 PM IST