गर्भवती महिला को पांच किमी का रास्ता स्ट्रेचर से तय करना पड़ा - एम्बुलेंस
🎬 Watch Now: Feature Video
भारत के कई राज्यों और शहरों में आज भी बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. ऐसा ही कुछ ओडिशा के क्योंझर जिले का हाल है. क्योंझर के सुदूर इलाकों में जाने के लिए आज भी सड़कें नहीं हैं. रविवार को क्योंझर से एक गर्भवती महिला की मदद करने की तस्वीरें सामने आई. दो स्वास्थ्यकर्मियों की मदद से स्थानीय लोग गर्भवती महिला को स्ट्रेचर से पांच किलोमीटर दूर ले गये. दो नदियों को पार कर महिला को एम्बुलेंस तक स्ट्रेंचर के सहारे ले जाया गया. इस गांव में जाने के लिए कोई सड़क नहीं है. गांव सबसे करीबी मुख्य सड़क से 10 किलोमीटर दूर है. यहां से गांव जाने के लिए लोगों को पैदल चलकर दो नदियों को पार करना पड़ता है.