कोरोना : कैसे धोएं हाथ, एम्स के निदेशक ने दी पूरी जानकारी - aiims director randeep guleria

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Mar 14, 2020, 2:23 PM IST

Updated : Mar 14, 2020, 2:50 PM IST

कोरोना वायरस का खतरा भारत में भी मंडरा रहा है. ऐसे में अब डरने के बजाय इससे मुकाबला करने में ही बुद्धिमानी है. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया बता रहे हैं कि कोरोना वायरस से बचने के लिए हाथ धोना कितना आवश्यक है. उन्होंने बताया कि सही तरीके से हाथ धोने से कोरोना वायरस से बचा जा सकता है. गुलेरिया ने कहा कि बाहर से आते ही हाथों को अच्छे तरीके से साबुन से साफ किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि अपनी हथेलियों को सही तरीके से साबुन लगाकर अच्छे तरीके से मले. इसके बाद हथेली के पिछले हिस्से को सही तरीके से साबुन से साफ करें. साथ ही उन्होंने बताया कि अंगुलियों के बीच का जो हिस्सा है, उस पर भी अच्छी तरीके से साबुन लगाकर उसे साफ करें. डॉ. रणदीप गुलेरिया ने आगे बताया कि इस तरह हाथ धोने और स्वच्छ रहने पर कोरोना वायरस के खतरे को टाला जा सकता है. उन्होंने कहा कि जब आपके पास साबुन उपलब्ध नहीं हो या आप यात्रा कर रहे हो तो सैनिटाइजर का इस्तेमाल किया जा सकता है.
Last Updated : Mar 14, 2020, 2:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.