Watch Indian stranded in Israel : युद्धग्रस्त इजराइल में फंसे तेलंगाना के नागरिक ने बताया, क्या हैं वहां के हालात - हमास ने इजराइल पर हमला कर दिया
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/08-10-2023/640-480-19711930-thumbnail-16x9-indianman.jpg)
![PTI](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/pti-1716539472.jpeg)
By PTI
Published : Oct 8, 2023, 11:03 AM IST
गाजा पट्टी में सत्तारूढ़ उग्रपंथी समूह हमास ने शनिवार सुबह इजराइल पर हमला कर दिया. इस दौरान हजारों रॉकेट दागे गए. दर्जनों लड़ाकों ने हवा,जमीन और समुद्र के जरिए कई जगहों पर भारी किलेबंदी वाली सीमा में घुसपैठ की. हमला शुरू होने के कई घंटे बाद तक हमास समर्थक कई इजरायली समुदायों के साथ बंदूक की लड़ाई लड़ रहे थे. हमले का असर पूरे देश पर पड़ा है. इजराइल की राष्ट्रीय बचाव सेवा ने कहा कि कम से कम 1200 लोग मारे गए हैं. सैकड़ों घायल हुए हैं.
ये इजराइल में पिछले कुछ सालों सबसे घातक हमला है. इजरायली अस्पतालों में कम से कम 561 घायल लोगों का इलाज चल रहा था, जिनमें कम से कम 77 की हालत गंभीर थी. तेलंगाना के मूल निवासी प्रसाद ने कहा कि इजराइल में जितना फाइट हो रहा है. सुबह छह बजे से लेकर अभी तक 5000 से ऊपर रॉकेट का फायर हुआ. जिस सिटी में ज्यादा फायर हो गया,उस सिटी में मैं हूं. अभी मैं अश्कलोन सिटी में हूं. बहुत बुरा हालात है हमारा. समस्या ये है कि अभी हम लोग बाहर भी नहीं जा सकते और अंदर भी नहीं रह सकते हैं. सेफ्टी के लिए बहुत भागना पड़ता है. हर एक सेकेंड के लिए भागना पड़ता है.