महिला के साथ 'तालिबानी बर्ताव', दूसरे समाज में बात करने पर हुआ खौफनाक अंजाम
🎬 Watch Now: Feature Video
गुजरात के दाहोद जिले के सागडापाड़ा गांव में एक महिला को सिर्फ इसलिए तालिबानी सजा दी गई क्योंकि उसने दूसरे समाज की महिलाओं से बात की थी. महिला को लात-घूंसों के अलावा लाठियों से पीटा गया. सोशल मीडिया में इसका वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि 16 अगस्त को 50 वर्षीय आदिवासी महिला को दिता वलवई, पंकज वलवई, परू वलवई द्वारा भाभोर समाज की महिला के साथ बात करने पर मारा गया. आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने के बाद पीड़ित महिला ने सुखसर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करा दी है.