गुजरात: जी20 के प्रतिनिधियों ने सोमनाथ मंदिर में किए दर्शन, 'हर हर महादेव' का लगाया जयकारा - जी20 के प्रतिनिधियों ने सोमनाथ मंदिर में किए दर्शन
🎬 Watch Now: Feature Video
गुजरात के सोमनाथ मंदिर पहुंचे जी20 देशों के प्रतिनिधि कुछ इस अंदाज में हर हर महादेव के जयकारे लगाते दिखे. सभी महादेव की भक्ति में रमे नजर आए. इन्होंने मंदिर में दर्शन किए. माथे पर चंदन का टीका लगाए दुनिया भर की अलग-अलग संस्कृतियों और धर्मों से जुड़़े इन प्रतिनिधियों ने सनातन संस्कृति, धर्म और विश्व शांति के लिए यज्ञ भी किया. जी20 देशों से आए प्रतिनिधियों ने योग में भी हाथ आजमाए. इन्होंने मंदिर और सनातन धर्म से जुड़ी हर चीज को बड़ी बारीकी से देखा और समझा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं. ऐसे में उनके निर्देश पर मंदिर ट्रस्ट ने जी20 देशों के प्रतिनिधियों के लिए खास इंतजाम किए थे. पूरी दुनिया आज भारत को विश्व गुरु के तौर पर देख रही है. ऐसे में दुनिया के 20 सबसे शक्तिशाली देशों का प्रतिनिधियों का भारतीय संस्कृति की विविधता में एकता का संदेश साथ ले जाना अपने आप में खास है.