गुजरात : कांग्रेस ने जर्जर सड़कों का नाम भाजपा नेताओं के नाम पर रख बैनर लगाकर जताया विरोध - Gujarat
🎬 Watch Now: Feature Video
गुजरात के पाटन जिले की जर्जर सड़कों को लेकर कांग्रेस ने मार्गों का नाम भाजपा नेताओं के नाम पर रखने के साथ ही इसका बैनर लगाकर विरोध जताया है. इसी क्रम में शहर के वार्ड संख्या 7,8 और 10 वाटर ड्रेनेज पाइप लाइन का कार्य पूरा हो जाने के दो साल बाद भी आज तक सड़कों की मरम्मत कराने का कार्य नहीं किया गया है. इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसी प्रकार भाजपा शासित पाटन नगर पालिका ने जूनागंज बाजार से फाइन सैंड, नीलम सिनेमा, कसावाडो, मीरा दरवाजा, राजकवड़ा से काली बाजार समेत वार्ड नंबर 7, 8 और वार्ड नंबर 10 में बारिश के पानी की निकासी के लिए मुख्य सड़कों की खुदाई कर जल निकासी के लिए पाइप लाइन बिछाई गई थी. परंतु इसके बाद इन सड़कों को उसी हाल पर छोड़ दिया गया है. इस संबंध में पाटन नगर कांग्रेस अध्यक्ष भरत भाटिया का कहना है कि ठेकेदार के द्वारा सड़कों की मरम्मत का काम पूरा नहीं किए जाने के बाद भी उसके बिल का भुगतान कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि सड़कों के खराब होने से लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. इसी को देखते हुए कांग्रेस नेताओं ने इन सड़कों का नामकरण भाजपा नेताओं के नाम पर कर दिया है. भाटिया ने कहा कि इसको लेकर पार्टी के द्वारा स्थानीय निवासियों के साथ धरना दिया जाएगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST