नाम में ही नहीं असल में भी किंग, ऐसे अजगर को निगला - cobra viral video
🎬 Watch Now: Feature Video
आज तक आपने किंग कोबरा के कई वीडियो देखे होंगे. लेकिन ये वीडियो आपको हैरान कर देगा. वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे एक 14 फीट लंबा किंग कोबरा, नौ फीट लंबे अजगर को धीरे-धीरे निगल जाता है. ये वीडियो कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ का है. यहां के बेलथांगडी तालुक के अलडांगडी गांव में जिसने भी इस दृश्य को देखा, एक पल के लिए सहम गया. वहीं, किंग कोबरा ने अजगर को पूरी तरह से निगलने की कोशिश की, लेकिन निगल नहीं पाया. अजगर को आधा निगलने के बाद फिर उसे कोबरा उगलने लगता है. इस दृश्य को वेनूर उपनगरीय वनाधिकारी सुरेश गौड़ा ने देखा और गांव वालों को इसके बारे में बताया. बाद में अजगर को निगलने के कारण कोबरा सुस्त हो चुका था. जिसके बाद स्नैक अशोक घटनास्थल पर आकर कोबरा को पकड़ लिया और वन क्षेत्र में सुरक्षित छोड़ दिया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST