Watch Video: मिर्ची खरीदने सब्जी मंडी पहुंचे जर्मनी के मंत्री, UPI से किया पेमेंट तो हो गए खुश - जर्मनी के संघीय डिजिटल और परिवहन मंत्री
🎬 Watch Now: Feature Video
बेंगलुरु में जर्मनी के संघीय डिजिटल और परिवहन मंत्री वोल्कर विसिंग ने भारत में भुगतान करने के लिए यूनाइटेड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) का उपयोग किया है और इस अनुभव से बहुत रोमांचित हुए. जर्मन दूतावास भारत ने ट्वीट किया कि भारत की सफलता की कहानियों में से एक डिजिटल बुनियादी ढांचा है. UPI हर किसी को सेकंडों में लेनदेन करने में सक्षम बनाता है. लाखों भारतीय इसका इस्तेमाल करते हैं. संघीय डिजिटल और परिवहन मंत्री वोल्कर विसिंग यूपीआई भुगतान की सरलता का अनुभव करने में सक्षम थे और बहुत रोमांचित हैं. जर्मन मंत्री जी20 डिजिटल मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में थे. उन्हें स्थानीय बाजार में जाकर सब्जियां खरीदने के बाद यूपीआई का उपयोग करके भुगतान करते देखा गया. इससे पहले, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि भारत की तीन प्राथमिकताएं डिजिटल अर्थव्यवस्था, डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचा, डिजिटल अर्थव्यवस्था में सूचना सुरक्षा और डिजिटल कौशल को जी20 देशों और अन्य आमंत्रित देशों ने सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया है.