Watch : सत्यपाल मलिक बोले- 'जो मोदी को हराता होगा, खुद को उससे जोड़ लूंगा', मणिपुर हिंसा पर भी दिया बयान - मोदी मलिक
🎬 Watch Now: Feature Video
अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. मणिपुर मुद्दे पर उन्होंने कहा कि विपक्ष की मांग वाजिब है. मलिक ने कहा, 'सांसदों की यह मांग वाजिब है कि प्रधानमंत्री को सदन में आकर अपना बयान देना चाहिए और मुद्दे पर चर्चा होनी चाहिए.' उन्होंने कहा कि सत्तापक्ष को पहले मणिपुर का मामला सुलझाना चाहिए. किसानों के मुद्दे पर सत्यपाल मलिक ने कहा कि किसानों की मांगें पूरी नहीं हुईं, जब तक एमएससी लागू नहीं होगा तब तक सब अधूरा है. 2024 के चुनाव से पहले विपक्ष की एकजुटता और क्या वह उनके साथ जाएंगे? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि 'मैं तो सारे देश में जो मोदी को हराता होगा उसके साथ जुड़ जाऊंगा.' जानिए ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना से खास बातचीत में उन्होंने और क्या कहा.