केरल में भारी बारिश से कई जगह जलभराव, देखें वीडियो - waterlogging in kerala
🎬 Watch Now: Feature Video
चक्रवात तौक्ताई के प्रभाव के कारण केरल के कई इलाकों में बारिश हुई है. इससे कोच्चि में कई जगहों पर जलभराव भी देखा गया. वहीं, चेलेनम, कन्नमाली, मनस्सेरी और एडवानक्कड़ में घरों में पानी घुस गया. बता दें कि आईएमडी ने जानकारी दी है कि अरब सागर के ऊपर बना निम्न दबाव अत्यधिक निम्न दबाव में बदल गया है. इसके बाद केरल के पांच जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है.