Youths Drowned in River: केरल-तमिलनाडु सीमा पर नदी में डूबे पांच युवक, सभी की मौत - नदी में डूबे पांच युवक
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Oct 20, 2023, 7:48 PM IST
केरल-तमिलनाडु सीमा पर वालपराई में पांच युवक एक नदी में बह गए. इस हादसे में पांचों युवकों की मौत हो गई. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान कोयंबटूर उक्कदम के मूल निवासी अजय, राफेल, सारथ, विनीत और धनुष के रूप में की गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार ये पांचों युवक शुक्रवार शाम करीब 4.30 बजे शोलेयार एस्टेट में एक नदी में नहाने गए थे. इसी दौरान वह गहरे पानी में चले गए और रेत धाराओं का शिकार हो गए. अग्निशमन दल और स्थानीय लोगों द्वारा की गई तलाशी के दौरान सभी के शव बरामद किए गए. सभी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया. फिलहाल पुलिस ने मामले में अधिक जानकारी नहीं दी है.