महाराष्ट्रः 55 मीट्रिक टन एलएमओ लेकर पुणे पहुंची पहली ऑक्सिजन एक्सप्रेस - लिक्विड ऑक्सिजन वाले 4 टैंकर के साथ
🎬 Watch Now: Feature Video
महाराष्ट्र के पुणे में पहली ऑक्सिजन एक्सप्रेस देर रात को दाखिल हुई है. 55 मीट्रिक टन लिक्विड ऑक्सिजन वाले 4 टैंकर के साथ ये ऑक्सीजन एक्सप्रेस पूणे के लोणी स्टेशन पर कल रात डेढ बजे पहुंची. ओडिशा के अंगुल से ऑक्सिजन लेकर ये एक्सप्रेस पुणे में दाखिल हुई. महाराष्ट्र में आनेवाली ये पांचवी और पुणे में पहली ऑक्सिजन एक्सप्रेस है. इस ऑक्सिजन एक्सप्रेस के लिए रेलवे की तरफ से ग्रीन कॉरिडोर तैयार किया गया था.