Malad Slum Fire: मुंबई के मलाड में 60 झोपड़ी जलकर खाक, एक की मौत - 15 से 20 एलपीजी सिलेंडरों में विस्फोट
🎬 Watch Now: Feature Video
मुंबई: मुंबई के मलाड इलाके की झुग्गियों में आग लग गई है. आग इतनी भीषण थी कि उसकी जद में करीब 60 झोपड़ियां जलकर खाक हो गईं और एक बच्चे की मौत हो गई. फिलहाल दमकल की टीमें मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं. आग बुझाने के प्रयास जारी है. आग शाम करीब पांच बजे लगी है. बताया जा रहा है कि दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर हैं और 10 पानी के टैंकर आग बुझाने में जुटे हुए हैं. आग की लपटें इलाके में फैल गई हैं. 15-20 एलपीजी सिलेंडरों में विस्फोट हुआ है, जिसमें एक व्यक्ति के मरने की खबर आ रही है. शव बरामद कर लिया गया है और उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है इसके अलावा भी घायल और लापता व्यक्तियों की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें: Massive Fire in Mumbai: मुंबई के जोगेश्वरी इलाके में लगी भीषण आग, देखने उमड़ी भीड़