50 साल पहले 2 दिसंबर को जम्मू रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी पहली यात्री ट्रेन - Jammu and kashmir New
🎬 Watch Now: Feature Video
50 वर्ष पहले दो दिसंबर 1972 को जम्मू रेलवे स्टेशन पर पहली यात्री ट्रेन पहुंची थी. एक दिसंबर को नई दिल्ली से चली श्रीनगर एक्सप्रेस (झेलम एक्सप्रेस) दो दिसंबर को जम्मू रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी. 50 साल पहले श्रीनगर एक्सप्रेस से शुरू हुआ ये सफर आज देश की सबसे तेज ट्रेन वंदे भारत तक का पहुंच गया है. एक ट्रेन से शुरू हुआ सफर आज प्रतिदिन 22 ट्रेनों तक पहुंचा है. 50 वर्ष के उपलक्ष्य में बेगमपुरा ट्रेन को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इस अवसर पर शुक्रवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान डीटीएम जम्मू उचित सिंगल, एडीआरएम जम्मू रेलवे बलदेव राज और जम्मू रेलवे स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारियों ने कार्यक्रम में भाग लिया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST