फतेहाबाद : वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे पर बच्चों ने अनोखे अंदाज में किया पत्रकारों को धन्यवाद - स्कूली बच्चों द्वारा पत्रकारों का धन्यवाद
🎬 Watch Now: Feature Video
हरियाणा के जिला फतेहाबाद टोहाना के क्षेत्र में एक निजी स्कूल की तरफ से अनोखे अंदाज में वर्ल्ड प्रैस फ्रीडम डे पर एक वीडियों जारी करते हुए मीडिया कर्मियों को सल्युट किया गया. इस वीडियों में जहां नन्हें बच्चों ने रिपोर्ट कर कोराना लॉकडाउन के बारे में बताया, वहीं मीडियाकर्मियों को उनके काम के लिए सल्युट भी किया है.यह सारा काम बच्चों ने अपने घर पर रहते हुए किया. बच्चों के प्रयास को सबकी तरफ से सराहा जा रहा है वहीं इसे जमकर शेयर भी किया जा रहा है.