कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध गैर-जरूरी : श्रीधरन - केरल विधानसभा चुनाव
🎬 Watch Now: Feature Video
केरल में विधानसभा चुनाव से पहले 'मेट्रो मैन' के नाम से मशहूर प्रख्यात सिविल इंजीनियर ई श्रीधरन भाजपा में शामिल होने के लिए तैयार हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत में पद्म विभूषण से सम्मानित श्रीधरन ने कहा कि केरल भाजपा में कोई एकता और सामंजस्य नहीं है. उनकी प्राथमिकता लोगों को एकजुट करना है. उन्होंने कहा कि सीपीएम और कांग्रेस में भ्रष्ट लोग हैं. वह ऐसी पार्टियों से सहमत नहीं हो सकते. उन्होंने कहा कि किसानों का आंदोलन गैर-जरूरी है. विरोध स्थलों पर प्रदर्शनकारियों के बीच कोई किसान नहीं हैं. श्रीधरन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को महान प्रशासक बताया.