700 वर्ष पुराने अंदाज में गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों ने मनाई होली - गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन
🎬 Watch Now: Feature Video
गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों के बीच अभी से होली के रंग दिखने लगे हैं. बुलंदशहर से गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे किसानों ने यहां पर 700 वर्ष प्राचीन अंदाज में होली मनाई. बुलंदशहर के भटोला गांव से आए किसानों ने बताया कि इस होली में मंत्रोच्चारण के साथ घंटे और ढोल की ध्वनि से सेलिब्रेशन किया जाता है. जिससे हर तरह का वायरस भाग जाता है. किसानों ने इस होली को मनाते समय कोरोना को दूर भगाने की कामना की. उनका कहना है कि इस बार होली पर वो राजनीति के शुद्धिकरण की भी कामना कर रहे हैं, जिससे उनकी मांग सुनी जा सके. किसानों ने बताया कि उनके गांव में एक महीने पहले से ही होली मनाई जाने लगती है. इससे पहले भी गांव में होली का सेलिब्रेशन चल रहा है और इस साल किसानों के लिए दिल्ली यूपी का बॉर्डर काफी अहम है. इसलिए यहां पर भी होली मनाने के लिए पहुंचे हैं. किसानों ने इस दौरान एक दूसरे पर फूल भी बरसाए और नाच गाने के साथ होली को सेलिब्रेट किया. पूरा माहौल थोड़ी देर के लिए घंटी और ढोल की ध्वनि में सराबोर हो गया.