तेलंगाना : यहां जाने कैसे साइबर अपराधियों से बचा जाए - cyber crime in telangana
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-9128613-thumbnail-3x2-tel.jpg)
सोशल मीडिया जहां एक तरफ हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है, वहीं दूसरी तरफ इससे काफी नुकसान भी हो रहा है. फेसबुक जैसा प्लेटफॉर्म भी लोगों की जानकारी को सुरक्षित नहीं रख पा रहा है जिससे साइबर अपराधों में वृद्धि हो रही है. तेलंगाना में भी साइबर क्राइम के मामले बढ़ रहे हैं. आरोपी सोशल मीडिया पर फर्जी एकाउंट बनाकर लोगों को लूट रहे हैं. इससे पुलिसकर्मी भी नहीं बच सके हैं. साइबर क्राइम से बचने के लिए पुलिस का मनना है कि लोगों को फेसबुक द्वारा प्रदान किए गए आवश्यक सावधानी वाले विकल्पों पर भी ध्यान देना चाहिए. पुलिस का कहना है कि लोग फेसबुक चलाते समय सावधानी बरतें और फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने के पहले सतर्क रहें. इसी के साथ किसी अजनबी द्वारा की जा रही पैसे की मांग को पूरा न करें और निजी जानकारी साझा न करें.