कर्नाटक में मिला अत्यंत दुर्लभ सफेद सांप, देखें वीडियो - extremely rare white alfino python
🎬 Watch Now: Feature Video
कर्नाटक के मंगलूर स्थित कवलकट्टें गांव के एक घर में अचान एक सफेद सांप घुस गया. इस सांप को देखकर घर पर रहने वाला नौशाद और उसका परिवार अचंभित रह गया. उसे सुरक्षित पकड़कर वन अधिकारी को सौंप दिया गया. इस सफेद सांप की पहचान एल्बिनो अजगर के रूप में की गई. बताया जाता है कि यह सफेद रंग का एल्बिनो अजगर अत्यंत दुर्लभ होता है. इस अद्भूत सांप को मंगलूर के चिड़ियाघर में रखा गया है.