ध्वजारोहण के दौरान बेहोश होकर गिरा पूर्व सैनिक, मौत - Ex serviceman dies after falling during flag hoisting
🎬 Watch Now: Feature Video
कर्नाटक के कडाबा तालुक के कुटरुपडी ग्राम पंचायत में पुराने स्टेशन अमृत सरोवर के पास आज ध्वजारोहण समारोह के दौरान एक सेवानिवृत्त सैनिक गिर गये और उनकी मौत हो गई. गंगाधर गौड़ा एक सेवानिवृत्त सैनिक हैं. ध्वजारोहण करने वाले होसमथ सीए बैंक के पूर्व अध्यक्ष एन करुणाकर गोगटे को सेवानिवृत्त सैनिक गंगाधर गौड़ा ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. ध्वजारोहण से ठीक पहले गंगाधर गौड़ा बेहोश हो कर गिर पड़े. अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. वीडियो में पूर्व सैनिक का गिरना कैद हो गया. गंगाधर के पार्थिव शरीर को उनके घर पहुंचाने की तैयारी की जा रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST