होली पर लीजिए छत्तीसगढ़ की फाग गीत होरी तिहार हे के मजे - होली सेलिब्रेशन
🎬 Watch Now: Feature Video
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इन दिनों अमन बघेल और उनके साथियों की होली की टोली धूम मचा रही है. अमन और उनके साथी एक फाग गीत गा रहे हैं. गीत पूरी तरह से छत्तीसगढ़ी भाषा में सुर और ताल में है. होली के मौके पर ईटीवी के साथ आप अमन और उनके साथियों की प्रस्तुति का मजा लिजिये.