#PositiveBharatPodcast दीपावली : श्री राम के जीवन चरित्र से सीखिए ये गुण - पॅाजिटिव भारत पाॅडकास्ट मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम
🎬 Watch Now: Feature Video
अयोध्या नरेश मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम, भगवान विष्णु के सातवें अवतार, जिन्होंने त्रेता युग में रावण का संहार करने के लिए धरती पर अवतार लिया. श्री राम ने जीवन में कभी भी मर्यादा का उल्लंघन नहीं किया. नीति, न्याय और नेतृत्व के पालनकर्ता श्री राम अपनी मौजूदगी में हमेशा मनुष्य को इंसानियत और श्रेष्ठता का पाठ पढ़ाते रहे. महाकाव्य रामायण में कई ऐसे बातें हैं, जिनके द्वारा श्री राम लोगों के लिए मर्यादा का पर्याय साबित हुए हैं.