जब अर्जुन ने युद्ध भूमि में धनुष उठाने से मना कर दिया, तब भगवान श्री कृष्ण ने कहा... - karma yoga
🎬 Watch Now: Feature Video
आज के पॉडकास्ट में आप जो कहानी सुनेंगे वो आध्यात्म के साथ-साथ आपके खुद के जीवन से भी जुड़ी है. गीता का वो सार जो मनुष्य को निराशा से आशा की ओर ले जाता है. ये कहानी आपको सीख देती है कि आपके कर्म और कर्तव्य के रास्ते में चाहे कितनी भी बाधाएं आ जाएं, आपको तटस्थ रहकर कर्म करना है. कहते हैं कि कलयुग में भगवान श्री कृष्ण का महात्म्य और बढ़ेगा, क्योंकि भगवान श्री कृष्ण कर्म करने की प्रेरणा देते हैं. उनके मुख से निकली गीता में बहुत सारे श्लोक ऐसे हैं जो जीवन दर्शन से जुड़े हैं. आज के पॅाडकास्ट में हम गीता के एक ऐसे ही श्लोक का किस्सा बताएंगे, जब भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन को अपने कर्तव्य पथ से हटने से बचाया था.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:08 PM IST