Positive Bharat Podcast: सुनिए, देश की पहली दिव्यांग IAS प्रांजल पाटिल के संघर्ष की कहानी
🎬 Watch Now: Feature Video
UPSC की सिविल सेवा परीक्षा में सफलता हासिल करने की कई कहानियां काफी प्रेरक होती हैं. ऐसी ही एक कहानी है देश की पहली दिव्यांग आईएएस अधिकारी बनी प्रांजल पाटिल की. प्रांजल पाटिल मूल रूप से महाराष्ट्र के उल्लासनगर की रहने वाली हैं. छह साल की उम्र में उनके आंखों की रोशनी चली गई थी. प्रांजल ने 2016 में पहले प्रयास में आईआरएस बनी थीं और दूसरे प्रयास में 124वीं रैंक हासिल करते हुए आईएएस अधिकारी. दिलचस्प बात यह भी है कि प्रांजल ने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए कोई कोचिंग नहीं ली थी. आइये आज के इस पॉडकास्ट में सुनें प्रांजल के संघर्ष की कहानी.