Positive Bharat Podcast: पंजाब के इस वीर सेनानी ने बदली स्वतंत्रता आंदोलन की दिशा - freedom fighter
🎬 Watch Now: Feature Video
जो सरकार अपनी ही प्रजा पर हमला करती हो, उसे सभ्य कहलाने का कोई हक नहीं. याद रखना ऐसी सरकार ज्यादा दिन राज नहीं कर सकती, आज मैं यह घोषणा करता हूं कि मेरे उपर पड़ा एक-एक प्रहार अंग्रेज सरकार के ताबूत की कील साबित होगा. यह शब्द है, पंजाब के शेर लाला लाजपत राय के, आइये आज के इस पॅाडकास्ट में सुने महान स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय की कहानी.