Positive Bharat Podcast : बकरियां चराने वाली अनीसा अब लगाएंगी सेंचुरी - Anissa Banu Mehr Story
🎬 Watch Now: Feature Video
आज के पॉडकास्ट में कहानी राजस्थान बाड़मेर के एक छोटे से गांव कानासर की बेटी अनीसा बानो मेहर की है जिसकी कड़ी मेहनत और दमदार प्रतिभा की वजह से उसका चयन राज्य स्तरीय क्रिकेट टीम में हुआ है. हर आम लड़की की तरह घर की जिम्मेदारी के साथ-साथ अनीसा ने अपने सपनों की उड़ान भरी और समाज के सामने एक नई मिसाल पेश की. सुनिए पुरी कहानी...