Positive Bharat Podcast: शुक्रिया योद्धाओं, इंसानियत की मिसाल बने ये विशिष्ट नायक - ETV BHARAT POSITIVE PODCAST STORY OF corona warrior
🎬 Watch Now: Feature Video
जब देश कोरोना वायरस के कहर से जूझ रहा था, लोग तेजी से संक्रमित हो रहे थे. उस मुश्किल वक्त में लोग वायरस से बचने के लिए घरों से बाहर निकलने से भी डर रहे थे, तब कुछ ऐसे भी लोग सामने आए जो अपने काम से लोगों के लिए इंसानियत की मिसाल बन गए, आज के पाॅडकास्ट में कहानी दो ऐसी ही शख्सियतों की...