इंजीनियर की अनोखी पहल : कटहल तोड़ने के लिए घर में बनाया फुटब्रिज - engineer builds a footbridge
🎬 Watch Now: Feature Video
केरल के कोट्टारकारा के एक इंजीनियर ने अपने इंजीनियरिंग का कौशल और अनुभव का इस्तेमाल फुटब्रिज के निर्माण के लिए किया है, जिससे कटहल के ऊंचे वृक्षों से कटहल तोड़ने में मदद मिल रही है. इंजीनियर जॉनी ने अपने दोस्त जोपन के साथ मिलकर कटहल के पेड़ों के ऊपर इस फुटब्रिज का निर्माण किया है. फुटब्रिज की रेलिंग लोहे के पाइपों से बनाई गई है. फुटब्रिज के अंत में आराम करने के एक छोटा ट्री-हाउस भी बनाया गया है.