अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा में 8 हजार महिलाओं ने हिमाचली पारंपरिक परिधानों में डाली महानाटी
🎬 Watch Now: Feature Video
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में इन दिनों अंतरराष्ट्रीय दशहरे की धूम मची हुई है. दशहरा उत्सव को आकर्षक बनाने के लिए कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव के तीसरे दिन ढालपुर के रथ मैदान में महानाटी नाटी का आयोजन किया गया, जिसमें 8000 महिलाओं ने कुल्लवी परिधानों में इस कार्यक्रम में भाग लिया. कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और उन्होंने भी महिलाओं के साथ नाटी डाली. रथ मैदान में महिलाएं कुल्लवी पट्टू और धाठू पहनकर आई थीं और कुल्लवी वाद्ययंत्रों की थाप पर महिलाओं ने खूब नाटी डाली. बता दें कि नाटी हिमाचल प्रदेश का पारंपरिक नृत्य है और हर छोटे-बड़े त्योहार पर लोग नाटी जरूर डालते हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST