ईनाडु समाचार पत्र को चाणक्य अवार्ड से किया गया सम्मानित - eenadu paper chanakya award
🎬 Watch Now: Feature Video
ईनाडु समाचार पत्र को चाणक्य अवार्ड से सम्मानित किया गया है. बेंगलुरु में आयोजित एक अवार्ड समारोह में ईनाडु अखबार को प्रिंट मीडिया ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया. इस सम्मान को प्राप्त करने के लिए समाचार पत्र के संपादक (आंध्रप्रदेश) एम नागेश्वर राव मंच पर पहुंचे. कार्यक्रम का आयोजन पीएससीआई नाम की एक संस्था ने किया. ईनाडु अखबार रामोजी ग्रुप द्वारा संचालित अखबार है. कुछ दिनों पहले ही रामोजी ग्रुप द्वारा संचालित ईटीवी भारत को दक्षिण एशियाई डिजिटल मीडिया सम्मेलन में बेस्ट स्टार्ट अप का सम्मान दिया गया था. यह सम्मान ईटीवी भारत को बेस्ट डिजिटल न्यूज स्टार्ट अप कैटेगरी में दिया गया था.