दैजिंग फेस्टिवल 2019: बॉलीवुड गायकों ने असमिया दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध - चिरांग जिले में एई नदी के तट पर
🎬 Watch Now: Feature Video
असम के चिरांग जिले में एई नदी के तट पर शुक्रवार से दैजिंग महोत्सव शुरू हो गया. यह 12 दिवसीय समारोह नदी पर्यटन को बढ़ावा देने के लक्ष्य के साथ एई नदी के तट पर मनाया जाता है. भाईचारे और सद्भाव का प्रसार करने के लिए हर जनजाति के लोग इस त्योहार में प्यार और खुशी के साथ भागीदारी हैं. इस महोत्सव में चार चांद लगाने के लिए विशाल और शेखर, जोनिता गांधी व सुगंधा मिश्रा जैसे बॉलीवुड कलाकारों ने शुक्रवार की शाम दर्शकों को लुभाया. इन प्रदर्शन के अलावा बॉलीवुड गायक विशाल ददलानी ने 'जय ओ एखोम' के बोल के साथ असमिया दर्शकों में देशभक्ति जगाई. दूसरी ओर सुगंधा मिश्रा ने भी अपने प्रदर्शन से दर्शकों का मनोरंजन किया. बॉलीवुड गायक नीति मोहन और मीका सिंह भी चार जनवरी की शाम को अपना जलवा बिखेरेंगे.
Last Updated : Dec 28, 2019, 7:22 PM IST